मेदिनीनगर : पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से शहर के हमीदगंज पहाड़ी मुहल्ला में आज शाम से जलापूर्ति प्रारंभ हो गई। कल सुबह से शहर के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रारंभ हो जाएगी। यह जानकारी पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर ¨सह ने दी। श्री ¨सह ने कहा कि पंपूकल स्थित टंकी की सफाई कार्य पूरा कर लिया गया। इस टंकी को भरने में 24 घंटा का समय लगता है। ज्ञातव्य हो कि टंकी में कीचड़ व बालू भरने के कारण गत चार दिनों से सफाई कार्य चल रहा था जो कल शाम को पूरा हुआ। इसमें कंप्रेशर मशीन व एक दर्जन मजदूर सफाई के लिए लगाए गए थे। मजदूर देर रात तक सफाई कार्य करके चार दिनों में सपुाई कर डाला। इधर शहर में चार दिनों से जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को पानी के लिए चापाकलों का सहारा लेना पड़ा।
