पलामू के ग्रामीण अब सीधे प्रशासन से अपनी समस्याएं कह सकेंगे और उनपर त्वरित कार्रवाई होगी. इसके लिए जिले 1900 गांवों में हर महीने ग्राम सभा आयोजित की जाएगी. यह जानकारी डीसी अमित कुमार ने हुसैनबाद के बेनीकला गांव में आयोजित ग्राम सभा सह जनता दरबार में गुरुवार को दी.
डीसी ने कहा कि पलामू की 283 पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित होगी, जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे तौर पर सभा के माध्यम से जानकारी ली जायेगी और उसपर कार्रवाई होगी. इसी क्रम में गुरुवार को बेनीकला गांव में आयोजित ग्राम सभा सह जनता दरबार में पीडीएस वितरण, आईसीडीएस आंगनबाड़ी, स्कूल शिक्षा, एमडीएम, छात्रवृत्ति, पैक्स, बीज वितरण, पेंशन और राशन कार्ड आदि के लाभार्थियों की पहचान की गई. डीसी ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. हर माह नियमित रूप से पारदर्शी ग्राम सभा प्रारम्भ करने के लिए के लिए पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत कर्मठ व्यक्ति को कहा गया ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आम नागरिक तक लाभ पहुँच सके.
Read More http://hindi.pradesh18.com/news/jharkhand/palamu/gram-sabha-1448912.html