पेड़, पौधे और हरियाली झारखंड की पहचान है. लेकिन वनों के इस प्रदेश में पलामू एक ऐसा प्रमंडल है, जिसने पर्यावरण के मामले में झारखंड और देश के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. वनों की अंधाधुंध कटाई से जहां खेती चौपट हुई है, वहीं बदलते पर्यावरण से प्राकृतिक संकट भी खड़े हुए हैं .

पलामू आते आते कमजोर पड़ जाता मानसून

पेड़, पौधे और हरियाली झारखंड की पहचान है. लेकिन वनों के इस प्रदेश में पलामू एक ऐसा प्रमंडल है, जिसने पर्यावरण के मामले में झारखंड और देश के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. वनों की अंधाधुंध कटाई से जहां खेती चौपट हुई है, वहीं बदलते पर्यावरण से प्राकृतिक संकट भी खड़े हुए हैं .

 

1

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि पलामू एरिया में वनक्षेत्र लगातार घट रहे हैं तो दूसरी ओर वनों की सघनता भी कम होती जा रही है. पीसीसीएफ एके प्रभाकर  के अनुसार रेन शैडा जोन में होने की वजह से जंगल लगातार कम हो रहे हैं. इस वजह से पूरे पलामू क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन दिख रहा है. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 वर्षो में बारिश में आई कमी, बढ़ती गर्मी और जल स्रोतों के सूखने का असर वनों पर पड़ा है. मौसम केंद्र के निदेशक  वीके मंडल कहते हैं कि पलामू का उस क्षेत्र में अवस्थित है ,जहां मॉनसून कमजोर पड़ जाता है. लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि आज से दो दशक पहले तक पलामू के हालात बिल्कुल अलग थे. यही कारण था कि इस क्षेत्र में बाघ संरक्षण की योजना को धरातल पर उतारा गया.

अंधाधुंध होती रही कटाई

3

पलामू क्षेत्र में अंधाधुंध वनों की कटाई का आलम यह रहा कि खेती और विकास के नाम पर वर्षो पुराने पेड़ काटे जाते रहे और नये पौधे नहीं लगाए गए. नतीजा खेती चौपट हो गयी. हालांकि जैसा कि एडिशनल पीसीसीएफ वाई के सिंह कहते हैं, वन विभाग पलामू के खराब होते हालात और लगातार कम होती बारिश को देखते हुए एक नई योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत वनों की सघनता बनाए रखने के लिए खैर जैसे विशेष किस्म के पेड़ लगाने की योजना पर काम कर रहा है.

बहरहाल, पलामू झारखंड के साथ साथ देश के लिए भी समय रहते सर्तक होने की सबक है. फिलहाल बेतला के बाघ से लेकर आम इंसान तक बदलते मौसम के समीकरण से परेशान हैं. कारण एक ही है, पर्यावरण का पलामू से पलायन करना.
Read More http://hindi.pradesh18.com/news/jharkhand/palamu/dry_zone__palamu-1445287.html

Leave a Reply