शनिवार सुबह लातेहार में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई. भारी संख्या में भारी संख्या में विस्फोटक और कारतूस के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए.
पुलिस और सीआरपीएफ के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हेरहंज थाना क्षेत्र के डोरी जंगल, सेरेनदाग जंगल और मनिका के सेरा झरिया जंगल में यह सफलता मिली है. लातेहार के एसपी अनूप बिरथरे ने इसकी पुष्टि की और कहा कि सर्च अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक इलाके से नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता. एसपी ने बताया कि पुलिस और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों ने हेरहंज के डोरी जंगल भारी मात्रा में हथियार, केमिकल कंटेनर और मैगजीन एकत्र कर रखे थे जो समय रहते पुलिस के हाथ लग गए.
ये मिले सर्च अभियान में
- सेरेनदाग जंगल से 35-35 किलो के दो IED बरामद
- हेरहंज के डोरी जंगल से भी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
- सेरा झरिया से 5-5 किलो के दो प्रेशर कुकर बम बरामद
- मनिका के सेरा झरिया जंगल से 60 डेटोनेटर भी बरामद
Read More http://hindi.pradesh18.com/news/jharkhand/palamu/weapon-found-in-search-operation-1440673.html