निजी कंपनी और आधुनिकीकरण के दौर में भी डाक विभाग अपने कार्यों के प्रति गंभीर है. ताजा उदाहरण झारखंड सर्किल का है जो अब तक के डाक विभाग के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा दिया है. वर्ष 2015-16 के लिए झारखंड सर्किल ने 26 करोड़ 11 लाख का मुनाफा कमाया है, जो अब तक किसी सर्किल द्वारा देशभर ने किया गया है. इस बात की जानकारी झारखंड के पोस्ट मास्टर जनरल कहे या फिर डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने दी. डाक महाध्यक्ष ने बताया कि इस इतिहास को रचने में अहम भूमिका संताल परगना प्रमंडल ने निभाई है इसलिए संताल परगना के वरीये डाक अधीक्षक सत्यकाम को डाक सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. पूरे देश में इतिहास रचने से झारखंड में डाक विभाग के कर्मियों में अलग ही उत्साह है.
Read More http://hindi.pradesh18.com/videos/jharkhand/palamu/jharkhand-postal-department-creates-history-1442354.html