रांची, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता में छठे राउंड की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में तमिलनाडु के एआर इलमपर्थी छह अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। असम के मयंक चक्रवर्ती, तमिलनाडू के आकाश जी. और कर्नाटक के अभुदय संतोष साढ़े पाच अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।