पलामू में बुधवार सुबह अलग अलग घटनाओं में पांच लोगों के मरने की खबर सामने आयी है. चार लोगों की मौत जहां दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में हुई, वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत व्रजपात से हुई.
ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत

बुधवार को पलामू में तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में आए दो छात्र. घटना स्थल पर ही हुई मौत.
छत्तरपुर में कोयला लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत एक मजदूर की मौत हो गई. घटना छत्तरपुर थाना क्षेत्र के तिलदाग मोड़ एनएच 98 की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नौडीहा थाना क्षेत्र से कोयला लेकर आ रहा ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक व मजदूर की मौत हो गई.
रफ्तार ने ली दो छात्र की जान
दूसरी सड़क दुर्घटना रेड़मा रोड में हुई. यहां तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में आने से दो छात्र की मौत हो गई. मामला शहर थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डालटनगंज-रांची मार्ग को जाम कर दिया.
व्रजपात से वृद्ध की मौत
तीसरा हादसा पीपरा थाना क्षेत्र में हुआ. यहां के भिटही गांव में अहले सुबह व्रजपात के कारण एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल भी हुए जिनका इलाज चल रहा है.
Read More http://hindi.pradesh18.com/news/jharkhand/palamu/five-dead-in-palamu-1438613.html