अनगड़ा : बेहद रोमांचक मुकाबले में मेकॉन रांची की टीम ने सिल्ली स्पोट् र्स एकेडमी की टीम को हराकर 15वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट गेतलसूद का उदघाटन मैच जीत लिया। गेतलसूद मैदान में राजेन्द्र यूनाइटेड द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले मैच में खेल के दसवें मिनट में ही पवन नायक उर्फ बाबा ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।