रांची – राजधानी अब जल्द ही वाई-फाई से लैस होगी। पूरे शहर में वाई फाई से इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए राज्य सरकार ने नई योजना की शुरुआत की है। ट्रांसफॉर्मिंग रांची इन टू सिटी वाई-फाई नाम से इस योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत शहर के लगभग सभी लोकेशन में वाई-फाई उपकरण लगाए जाएंगे, ताकि हॉट स्पॉट से इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा सके।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाल कर कंपनियों से आवेदन मांगा है। इसके तहत वाई-फाई की सुविधा देने वाली कंपनियों का चयन किया जाएगा। जिन कंपनियों को विभाग द्वारा इनपैनल किया जाएगा, उन्हें पूरे शहर में यह सुविधा देनी होगी। इसके बदले निर्धारित राशि संबंधित कंपनियों को मिलेगी। मालूम हो कि राजधानी में अभी तक रांची रेलवे स्टेशन सहित कई सरकारी भवनों को पूरी तरह वाई-फाई जोन बनाया गया है।

Read More https://www.facebook.com/capitalnewspalamau

Leave a Reply