रांची : पांच वर्ष से कम उम्र के झारखंड के 45.3 फीसद बच्चे औसत से छोटे कद के हैं। 47.8 फीसद कम वजन के हैं, जबकि 69.3 फीसद बच्चे खून की कमी की समस्या (एनीमिया) से जूझ रहे हैं। छह से 23 माह के बच्चों की बात करें तो स्थिति और भी भयावह है। इस उम्र के महज 7.20 फीसद बच्चों को ही उचित पोषाहार मिल पा रहा है। इससे इतर 15 से 49 आयु वर्ग की 65.2 फीसद महिलाएं खून की कमी की समस्या से जूझ रही है।

Go to Source

Leave a Reply